धूमनगंज के एक हिन्दू युवक को आतंकी संगठन आईएसआईएस इंडिया के व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़े जाने का मामला सामने आया है। युवक को व्हाट्सएप मैसेज भेजकर भारतीय एजेंसियों की खुफिया जानकारी मांगी गई है। साथ ही बात न मानने पर उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। इस मैसेज के आने के बाद से युवक और उसका परिवार दहशत में है। युवक ने शुक्रवार को धूमनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस धमकी देने व आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जांच साइबर सेल को सौंप दी है। एसएसपी ने कहा है कि मामले को एटीएस को सौंपा जाएगा।
गुरुवार को आया मैसेज
धूमनगंज पुलिस के मुताबिक मुंडेरा निवासी एक युवक महाराष्ट्र के ठाणे स्थित लोकमान्य नगर पांडा में प्राइवेट जॉब करता है। इन दिनों वह आया है। युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि गुरुवार को घर में वह मोबाइल पर मूवी देख रहा था। तभी अचानक एक व्हाट्सएप आईडी से एक मैसेज आया। उसका नम्बर आईएसआईएस इंडिया ग्रुप में जोड़ दिया गया है। यह देखकर उसके होश उड़ गए। वह तुरंत उस ग्रुप से लेफ्ट हो गया, लेकिन उसे फिर ग्रुप में जोड़ दिया गया। उसने दोबारा ग्रुप छोड़ा तो उसे फिर जोड़ लिया गया। उसके बाद परिवारवालों को अंजाम भुगतने की धमकी दी जाने लगी।