बिग बॉस सीजन 11 की विनर शिल्पा शिंदे बिल्कुल भी नहीं चाहती हैं कि वे पिछले तीन महीने उनके साथ घर में जो हुआ उसे भूल जाए। इसलिए तो उन्होंने शो की फर्स्ट रनर-अप रही हिना खान पर एक और इल्जाम लगा डाला है..

जी हां, पूर्व ‘अंगूरी भाबी’ शिल्पा शिंदे ने कहा कि हिना खान ने पिछले तीन महीने तक उन्हें घर में एक नौकरानी समझकर रखा था। लेकिन हिना खान का कहना है कि वे घर के सारे झगड़े घर में ही छोड़कर आ गई हैं। वहीं, शिल्पा ने साफ कर दिया है कि वे हिना खान से कभी भी नहीं मिलना चाहती हैं।
शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया कि ’20 लोगों का खाना बनाना कोई आसान काम नहीं है, क्योंकि अगर मैं थोड़ा सा भी ज्यादा खाना बनाती तो वे मेरी शिकायत करते और यदि कम बन जाए तो वो भी मेरे लिए परेशानी थी, उन्होंने आगे कहा कि इतना करने के बावजूद भी हिना उनके साथ नौकरानी जैसा बर्ताव करती थीं।’
शिल्पा ने ये भा कहा कि पिछले 17 साल टीवी पर काम करने तक दर्शकों ने उन्हें प्यार नहीं दिया लेकिन मैं असल जिंदगी में क्या हूं किसे नहीं जाना और जिन लोगों ने मुझे वोट किया वे अंदर से मुझे समझते हैं।’
इंटरव्यू में शिल्पा ने अपने फ्यूचर प्लान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि वे टीवी के बजाय फिल्मों में अपना करियर बनाने की कोशिश करेंगी। बता दें कि शिल्पा ने हाल ही में टीवी सीरियल ‘भाबीजी घर पर है’ से बहुत ही फेम पाई थी। लेकिन शिल्पा ने जल्द ही इस सीरियल को प्रोड्यूसर से विवाद होने के चलते गुड बॉय कह दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal