केंद्र में सत्तासीन मोदी सरकार का ‘बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ’ अभियान रंग ला रहा है। इसका असर शहरों से आगे बढ़कर ग्रामीण इलाकों तक पहुंच गया है। वहीं, इस बाबत लोगों में जागरूकता भी आई है। लड़कियों में पढ़ाई के प्रति जागरूकता का दिल्ली से सटे हापुड़ में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, लेकिन सकारात्मक है।
पढ़ाई जारी रखने की स्वीकृति पर विवाह को तैयार हुई दुल्हन
हापुड़ जिले के धौलाना इलाके में एक बेटी ने शादी के दौरान फेरे लेने से इन्कार कर दिया। उसने चुपचाप महिला हेल्पलाइन पर शिकायत करते हुए स्वयं को नाबालिग बताकर विवाह रुकवाने की मांग की। इस पर महिला हेल्पलाइन और पुलिस की टीम गांव में पहुंची और पूरे मामले की जानकारी ली, हालांकि वह बालिग थी।
युवती ने उन्हें बताया कि उसके परिजन उसकी पढ़ाई छुड़वा कर विवाह कर रहे हैं, जबकि वह अभी पढ़ाई जारी रखना चाहती है। इसके बाद होने वाले ससुरालियों ने उसे पढ़ाई जारी रखने की स्वीकृति दे दी।