बदरीनाथ धाम में दो दिनों के प्रवास के बाद जोशीमठ पहुंचे ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों की सरकार है जिस कारण यूपी में हिंदुओं की दुर्गति हो रही है।
शंकराचार्य स्वरूपानंद ने ली तीर्थपुरोहितों से यात्रा की जानकारी
शनिवार को स्वरूपानंद जोशीमठ पहुंचे जहां मठ में श्रद्धालुओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया। शंकराचार्य बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल भी गए और तीर्थपुरोहितों से यात्रा की जानकारी ली।उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा उत्तराखंड के लोगों की आस्था के साथ ही आर्थिकी से भी जुड़ी हुई है। उन्होंने व्यवसायियों और आम लोगों से तीर्थयात्रियों के साथ सद्भावनापूर्ण पूर्ण व्यवहार करने की अपील की।
इस मौके पर तीर्थ पुरोहित संघ के अध्यक्ष उमानंद सती, चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष सुबोधानंद ब्रह्मचारी, डा. बृजेश सती, राकेश सती, सत्य प्रसाद नौटियाल, संजय सती, दिनकर बाबुलकर, भगवती प्रसाद, आनंद सती, वीरेंद्र हटवाल व प्रकाश सती आदि मौजूद थे।
साभार :अमर उजाला .कॉम