लंदन। 9 साल की इरा सक्सेना को तीन हफ्ते पहले छींक आना शुरू हुई थी। तब उसे नहीं पता था कि उसकी यह बीमारी आने वाले समय में उसके लिए बड़ी समस्या बनने जा रही है। वह एक मिनट में 10 बार छींकती है, यानी दिन में करीब 8,000 बार उसे छींक आती है। इरा की बीमारी से परेशान डॉक्टर इसे ठंड या एलर्जी के कारण होने वाली परेशानी बताने से इंकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिस वक्त वह सोती है, सिर्फ उसी समय उसे छींक नहीं आती है। उसकी मां प्रिया ने बताया कि इसके कारण वह स्कूल भी नहीं जा पा रही है। कोलसेस्टर की रहने वाली प्रिया ने हर उस शख्स से मदद की गुहार की है, जो उसकी बेटी को इस समस्या से निकाल सके।
E-mail ID देकर लोगों से की गुजारिश
उन्होंने अपना ई-मेल priya99.saxena@gmail.com देकर लोगों से गुजारिश की है कि यदि कोई उनकी बेटी की इस रहस्यमयी बीमारी का पता कर सके या इलाज कर सके, तो उनसे जरूर संपर्क करे। वह जीपी, स्पेशलिस्ट और प्राइवेट क्लीनिक में डॉक्टरों को दिखा चुकी हैं। मगर, अभी तक डॉक्टर इरा की बीमारी का कारण नहीं तलाश सके हैं। डॉक्टरों का मानना है कि यह संभवत: दिमाग में गलत संकेत जाने के कारण हो रहा है, लेकिन वे इसके बारे में पक्केतौर पर कुछ नहीं कह पा रहे हैं। प्रिया ने बताया कि इरा को किसी भी चीज से एलर्जी नहीं है। उसे स्टेरॉइड, नेजल स्प्रे सहित कई उपचार दिए जा चुके हैं, लेकिन कोई काम नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि हिप्नोथैरेपी के सेशन के दौरान उसे एक घंटे तक छींक नहीं आई, लेकिन वहां से आने के बाद उसे फिर से छींक आने लगीं। अब उन्होंने इरा के लिए होम्योपैथी अप्वाइंटमेंट लिया है।