भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह के एक गाने ने धूम मचा दी है. इसे 12 दिन में 1.26 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. ‘पलंगिया सोने ना दिया’ गाना 2018 का सबसे हिट गाना बताया जा रहा है. इसे पवन सिंह और मणि भट्टाचार्य पर फिल्माया गया है.
भोजपुरी फिल्म वांटेड के इस गाने को अब तक 1.26 करोड़ व्यू मिल चुके हैं. इसमें पवन सिंह जमकर रोमांस कर रहे हैं. भोजपुरी सिनेमा के पवन सिंह पॉपुलर एक्टर हैं. इस फिल्म में वे एंग्री लुक में नजर आने वाले हैं. गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने गाया है.
फिल्म वांटेड के ट्रेलर को भी 78 लाख व्यू मिले थे. में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस मणि भट्टाचार्य और अमृता आचार्य नजर आएंगी. निर्माता फिल्म को जल्द ही रिलीज करने जा रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal