गोंडा जिले में इलाहाबाद बैंक के जोनल कार्यालय में तैनात मैनेजर कपिल क्षत्रपाल ने नौ खाताधारकों के खातों से 48 लाख का गबन कर डाला। पुलिस ने केस दर्ज कर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।
खातधारकों की शिकायत पर मुख्य प्रबंधक ने जांच कराई जिसमें गबन का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि परसपुर और रगड़गंज इलाहाबाद बैंक के नौ खाताधारकों के खातों से अनियमित तरीके से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कर गबन किया गया है। पुलिस आरोपी बैंक प्रबंधक से गहन पूछताछ में जुटी है। केस दर्ज कराने वाले मुख्य प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाताधारकों को शिकायत पर गबन का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधन ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal