मुंबई। एक कलाकार की कोई सीमा नहीं होती, वो अपनी कला को प्रदर्शित करने के लिए किसी अवसर को नहीं छोड़ता। जगह छोटी हो या कोई बड़ा प्लेटफार्म उसकी कला अगर अच्छी है तो उभरकर ज़रूर सामने आती है। ऐसा ही कुछ होता है छोटे पर्दे पर अपने अभिनय से सभी को इम्प्रेस करने वाले एक्टर्स के साथ। पर्दा छोटा ही सही मगर उनकी मेहनत हमेशा दिखाई देती है और ये एक्टर्स भी छोटे पर्दे से अपनी उड़ान भरकर बड़े पर्दे की तरफ बढ़ते रहते हैं और ऐसा कई सालों से हो रहा है।
वैसे, फिलहाल टीवी से बॉलीवुड की तरफ रुख करने वाला लेटेस्ट एक्टर है शो ‘देवों के देव: महादेव’ में शिवजी का किरदार निभाने वाले मोहित रैना। जी हां, वही मोहित जिन्हें आप इन दिनों शो ‘सरफ़रोश: सरागढ़ी 1897’ में देख रहे थे। आपको बता दें कि मोहित ने अब इस शो की शूटिंग ख़त्म कर ली है और डिरेक्टर आदित्य धार की फ़िल्म ‘URI’ साइन कर ली है, जिसकी तैयारी वो जल्द ही शुरू करने वाले हैं।