मधेपुरा। हिन्दुस्तानी अावाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने मधेपुरा में एक सभा में कहा कि सीएम पद पर रहते हुए मैंने काफी अच्छे काम किये। दलितों एवं पिछड़ों के हित की बात की। भूमिहीनों को जमीन देने की बात की। इससे घबराकर मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया।
शहर के बीएन मंडल स्टेडियम में मांझी ने कहा कि दलित-वंचित लोग ही देश के मूल निवासी हैं। लेकिन इन्हें वर्षों से दबाया जा रहा है। इनके विकास के लिए काम नहीं हो रहा है। ये आज भी पिछड़े हैं। देश के 20 प्रतिशत लोगों ने दलितों को दबाए रखा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आज वंचितों के साथ अन्याय कर रही है। दलितों को जमीन का पर्चा मिल गया लेकिन उस पर अभी तक कब्जा नही हो सका। उन्होंने कहा कि उनके अच्छे कामों देखकर सरकार में बैठे लोग उन्हें पागल तक भी कहने लगे थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal