मेरठ : एक समय ऐसा था जब प्रदेश में सपा सरकार थी और जिलाध्यक्ष के रूप में जयवीर सिंह की तूती मेरठ के साथ ही आसपास के जिलों में भी बोलती थी, लेकिन न तो सपा की सरकार है और न ही जयवीर सिंह जिलाध्यक्ष हैं।
अब तो वे सपा में भी नहीं रहे। रविवार को जयवीर सिंह राष्ट्रोदय समागम में स्वयंसेवक का गणवेश पहनकर पहुंचे। उन्हें जिसने भी देखा वही देखकर चौंका। सभी की जुबां पर सवाल था कि यह परिवर्तन कैसे और कब हुआ? जयवीर सिंह ने बताया कि उन्हें आरएसएस का स्वयं सेवक बने हुए एक महीना बीता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal