सपा में कलह बढ़ती ही जा रही है। इस कलह के बीच एक जननायक उभर का आ रहा है वो हैं अखिलेश यादव।
सपा में अखिलेश का बढ़ता कद देखते हुए पिता मुलायम ने भी घुटने टेक दिए हैं। मुलायम सिंह यादव ने 5 जनवरी को जो अधिवेशन बुलाया था उसे स्थगित कर दिया है। शिवपाल यादव ने टवीट कर बताया कि 5 जनवरी को होने वाला सपा का अधिवेशन रद`द कर दिया गया है।
इससे पहले समाजवादी पार्टी में चल रहे विवादों के बीच मुलायम सिंह यादव बीमार हो गए। रविवार रात डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मुलायम को हाई ब्लड प्रेशर की प्राॅब्लम है। शाम को अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में कहा- कई बार अपनों को बचाने के लिए कड़े मगर जरूरी फैसले करने पड़ते हैं।
इसके पहले, सुबह लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में पार्टी महासचिव रामगोपाल ने अधिवेशन बुलाया था। इसमें तीन प्रस्ताव पास किए गए। शिवपाल यादव को स्टेट प्रेसिडेंट पोस्ट से हटाया गया। अमर सिंह को पार्टी से बाहर किया गया और अखिलेश यादव को नेशनल प्रेसिडेंट बनाया गया।
बाद में अखिलेश ने एमएलसी नरेश उत्तम को शिवपाल की जगह स्टेट प्रेसिडेंट डिक्लेयर कर दिया। हालांकि, मुलायम ने अखिलेश के अधिवेशन को खारिज कर 5 जनवरी को दोबारा अधिवेशन बुलाया है। बाद में उन्होंने रामगोपाल को भी पार्टी से बाहर कर दिया।