मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ से आज मुलाकात करेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन
मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ से आज मुलाकात करेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन

मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ से आज मुलाकात करेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन

लखनऊ (जेएनएन)। मेट्रोमैन श्रीधरन शनिवार की सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर यूपी में मेट्रो के भविष्य पर चर्चा करेंगे। लखनऊ के नार्थ साउथ कॉरिडोर के अलावा ईस्ट वेस्ट कोरिडोर पर काम शुरू करने पर भी चर्चा होगी। इसके अलावा गोरखपुर में 32.5 किमी मेट्रो चलाने को लेकर कवायद शुरू की जा सकती है। वहीं कानपुर व आगरा भी कतार में हैं। दोनों जिलों के डीपीआर फाइनल हैं।मुख्यमंत्री योगी अादित्यनाथ से आज मुलाकात करेंगे मेट्रो मैन श्रीधरन

मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि ईस्ट वेस्ट कॉरिडोर में 11.5 किमी. मेट्रो चलनी है। इसका डीपीआर तैयार है। सिर्फ प्रदेश सरकार से हरी झंडी चाहिए होगी। इसके अंतर्गत चारबाग से बसंत कुंज के बीच मेट्रो का संचालन होना है। वहीं कानपुर में नौ किमी मेट्रो पहले चरण में चलाई जाएगी। आइआइटी कानपुर से मोतीझील के बीच मेट्रो 734 करोड़ से काम कराने जा रहा है। यहां जुलाई से काम शुरू किया जाना है।

कानपुर में मेट्रो का विस्तार 32.4 किमी. होना है। डीपीआर में बजट 16,975 करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वहीं आगरा में मेट्रो 30 किमी चलाई जानी है। पूरे प्रोजेक्ट पर 12,901 करोड़ खर्च आना है। काम पूरा करने का टारगेट वर्ष 2024 निर्धारित किया गया है। मेट्रो अधिकारियों ने बताया कि गोरखपुर में 32.5 किमी मेट्रो चलाई जानी है। यहां डीपीआर तक फाइनल नहीं हुआ है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com