माइक्रोसॉफ्ट ने ‘अजूरे एनालिसिस सर्विस’ लांच किया

microsoft_logo_buildingनई दिल्ली| माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को ‘अजूरे एनालिसिस सर्विस’ के सार्वजनिक पूर्वावलोकन की घोषणा की, जो कि डेटा विश्लेषण को सरल बनाने के लिए कंपनी के क्लाउड प्लेटफार्म का नवीनतम संस्करण है।

‘अजूरे एनालिसिस सर्विस’ एक एंटरप्राइज ग्रेड ओएलएपी (ऑनलाइन एनालिटिकल प्रोसेसिंग) इंजन और बीआई (बिजनेस इंटेलीजेंस) मॉडलिंग प्लेटफार्म है, जो पूर्ण प्रबंधित सेवा की तरह का प्लेटफार्म (पीएएएस) है।

अजूरे एनालिसिस सर्विस के प्रिंसिपल प्रोग्राम मैनेजर ब्रेट ग्रिनसलाडे ने एक बयान में कहा, “अजूरे एनालिसिस सर्विस की मदद से एक बीआई प्रोफेसनल रॉ डेटा से एक अर्थपूर्ण मॉडल बना सकता है और व्यापारिक प्रयोगकर्ताओं से साझा कर सकता है ताकि वे इस मॉडल से तुरंत जुड़कर डेटा का पता लगाकर उसका फायदा उठा पाएं।”

अजूरे एनालिसिस सर्विस कई प्रमुख बीआई टूल के अनुकूल है। यह माइक्रोसॉफ्ट के टूल के भी अनुकूल है जिसमें पॉवर बीआई, एक्सेल और एसक्यूएल सर्वर रिपोर्टिग सर्विसेज शामिल है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com