महिंद्रा अपनी एसयूवीज के इलेक्ट्रिक वर्जन्स जल्द ही बाजार में लाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भारतीय दिग्गज कंपनी इलेक्ट्रिक एसयूवीज को तैयार कर रही है। ऐसी खबरें हैं कि स्कॉर्पियो और एक्सयूवी500 के इलेक्ट्रिक अवतार तैयार हो चुके हैं। धीरे-धीरे यूटिलिटी वीइकल पोर्टफोलियो के हर वाहन का महिंद्रा इलेक्ट्रिफाइ कर देगी।
महिंद्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी महिंद्रा इलेक्ट्रिक ने केयूवी100, एक्सयूवी एयरो और एस201 इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बारे में अपना प्लान पहले ही जगजाहिर कर दिया है। अभी भारत में महिंद्रा दो पैसेंजर कारों, ई20 और ई वेरिटो को इलेक्ट्रिक अवतार में बेचती है। ई वेरिटो भारतीय सरकार को भी बेचा गया है। भविष्य में महिंद्रा कई इलेक्ट्रिक एसयूवीज के साथ भारत में उभरते इलेक्ट्रिक बाजार में अपनी जगह को पुख्ता करने का प्रयास करेगी।
केयूवी100 इलेक्ट्रिक एसयूवी को महिंद्रा 2018 इंडियन आॅटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। महीनों पहले इसको रोड पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। केयूवी100 इलेक्ट्रिक 350 किलोमीटर बैटरी रेंज के साथ आएगी। इसकी टॉप स्पीड 186 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। यह गाड़ी 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड महज 11 सेकंड्स में पकड़ सकेगी। इसकी कीमत के बारे में कंपनी आॅटो एक्सपो में बता सकती है। इसके साथ ही महिंद्रा एयरो इलेक्ट्रिक का कॉन्सेप्ट मॉडल भी एक्सपो में पेश कर सकती है। आॅटो एक्सपो फरवरी में आयोजित होना है।