कहा जाता है कि दुनिया में एक इंसान के लगभग सात हमशक्ल मौजूद हैं. और ज़िन्दगी रहते कभी उनसे मुलाकात हो जाये तो क्या बात है. हमारी यह खबर भी हमशक्ल लोगों से जुडी हुई है, लेकिन इसमें उल्लेख है बॉलीवुड की सुन्दर अभिनेत्रियों का.
एक्ट्रेस नरगिस फखरी का फेस पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात से मिलता-जुलता है. नरगि ने ‘रॉक स्टार’ (2011), ‘मद्रास कैफे’ (2013), ‘मैं तेरा हीरो’ (2014), ‘अजहर’ (2016), ‘हाउसफुल-3’ (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है. उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3 है, जो 2018 में रिलीज होगी. वहीं, मेहविश ने पाकिस्तान की कई फिल्मों के साथ ही टीवी सीरियलों में काम किया है. उन्होंने ‘इंशाअल्लाह’ (2009), ‘ना मालूम अर्फाद’ (2014), ‘एक्टर इन लॉ’ (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है. उन्होंने टीवी सीरियल ‘मन जाली’ (2010), ‘कभी-कभी’ (2013), ‘इश्क वाला लव’ ‘दिल लगी’ (2016) में काम किया है.
एक्ट्रेस कृति सेनन और पाकिस्तानी एक्ट्रेस अरिज का फेस भी काफी हद तक मिलता-जुलता है. कृति ने ‘हीरोपंती’ (2014), ‘दिलवाले’ (2015), ‘राब्ता’ (2017) फिल्मों में काम किया है. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘अर्जुन पटियाला’ है, जिसकी शूटिंग अभी जारी है. वहीं, अरिज ने ‘हजारों साल’ (2012), ‘माही आएगा’ (2012), ‘हमनशीन’ (2012), ‘वो’ (2013), ‘मेरी बेटी’ (2013), ‘तुम मेरे पास हो’ (2015), ‘इंतेकाम’ (2015) सहित अन्य सीरियलों में काम किया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का फेस पाकिस्तानी एक्ट्रेस शायरा शहरोज से मिलता-जुलता है. चित्रांगदा ने ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ (2003), ‘ये साली जिंदगी’ (2011), ‘देसी ब्वॉय’ (2011), ‘इंकार’ (2013) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है. चित्रांगदा की अपकमिंग फिल्म ‘साहेब, बीबी और गैंगस्टर 3’ है. इसी तरह शायरा शहरोज ने टीवी सीरियल ‘मेरा नसीब’ (2011), ‘मोहब्बत रूठ जाए तो’ (2011), ‘तन्हाइया नए सिलसिले’ (2012), ‘कोके कहानी’ (2012) सहित अन्य में काम किया है. वहीं, उन्होंने फिल्म ‘हो मन जहां’ (2016) में काम किया है.