आज के दौर में भारत कई नए आविष्कार कर चूका है. अब चाहे वो टेक्नोलॉजी में हो या किसी और चीज़ में, लेकिन अब भारत आ एक ऐसा आविष्कार सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा. भारत में हाल ही में ऐसी ट्रेन बनाई गई है जो बिना इंजन की है. जी हां, दरअसल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने इस ट्रेन का लोकार्पण किया. लोहानी के हरी झंडी दिखाने के बाद सफेद रंग की यह ट्रेन इंटिग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) में कुछ दूर तक चली. इस ट्रेन का नाम ट्रेन-18 है. आधिकारियों के मुताबिक यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलती है.
आइसीएफ के महाप्रबंधक एस मणि ने मीडिया से बात चीत में बताया कि “इस ट्रेन को आधी लागत में बनाया गया है. इस ट्रेन में 16 कोच होंगे जिसमे 1,128 यात्रि सफ़र कर पाएंगे. इसमें अलग से पावर कार नहीं होगी. हर दूसरा कोच मोटरयुक्त होगा, जिससे उसकी गति को तेजी से बढ़ाया और घटाया जा सकेगा. इससे 20 प्रतिशत तक ऊर्जा बचेगी. यह बहुत कम कार्बन उत्सर्जित करेगी. ऐसी ट्रेनों को बनाने में करीब 3-4 साल लग जाते हैं, लेकिन हमने सिर्फ 18 महीने में ऐसा कर दिखाया है.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal