हॉलीवुड का जाना पहचाना नाम जेनिफर लारेंस जो की अपनी बला सी खूबसूरती से आज भी सभी को अपना दीवाना बनाए हुए है. अभी हाल ही में ऑस्कर विजेता अभिनेत्री जेनिफर लारेंस और ‘जुरासिक वल्र्ड’ के सितारे क्रिस प्रैट ने कहा कि वे भारत की यात्रा के लिए उत्सुक हैं और उन्हें देश की संस्कृति का अनुभव करना पसंद है। कमाई के मामले में दुनिया में सबसे अधिक पारिश्रमिक भुगतान की जाने वाली अभिनेत्री से जब यह पूछा गया कि क्या वह और प्रैट भारत की यात्रा पर जाएंगे, इस पर जेनिफर ने कहा, ‘‘आइए, इसे करते हैं।’’
जेनिफर ने कहा, ‘‘मुझे यह करना पसंद है। यह वाकई में बहुत विशाल है और मैं इसे महसूस करना चाहूंगी।’’ कोलंबिया पिक्चर्स की विज्ञान आधारित एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘पैसेंजर्स’ में जेनिफर के साथ नजर आने वाले प्रैट ने भी भारत यात्रा को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की।
प्रैट ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘मुझे भारत जाना पसंद है। मैं समझता हूं हम अपनी अगली छुट्टी वहीं मनाएंगे। मैं वहां जाना चाहता हूं और घूमना चाहता हूं। यह बेहद विशाल देश है, वहां लोगों का हुजूम है। यह वाकई में बेहद खूबसूरत जगह है।’’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal