मौत एक ऐसा कड़वा सच है जिसको कोई नहीं टाल सकता है, हाल ही में भारत देश में कई ऐसे बड़े कलाकारों की मौत हुई जिसने सबको रुला दिया था. टीवी के फेमस शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवी कुमार आज़ाद का कुछ दिन पहले ही दिल क दौरा पड़ने से निधन हो गया था. इसके दो दिन बाद ही अब तक छप्पन मूवी में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर रहे रविशंकर अलोक ने आत्महत्या की थी. अब एक बार फिर ऐसी खबर आयी है जिसने सबको रुला दिया है.
डॉ. हाथी की मौत से टीवी जगत के साथ-साथ पूरी दुनिया को झटका लगा है।
सबको इतना हसने-हसाने वाले हाथी इतनी जल्दी दुनिया कोई अलविदा कह जाएंगे इसका किसी को भी अनुमान नहीं था। डॉ हाथी भले ही इस दुनिया से चले गए हो लेकिन वह आज भी करोड़ो जनता के दिल में बस्ते है।
इस मशहूर एक्टर का हुआ निधन !
दरअसल तेलगू फिल्मों के मशहूर एक्टर विनोद का शनिवार यानी 14 जुलाई की सुबह निधन हो गया है,इस खबर से उनके फैन्स काफी हैरान हैं और तेलगू फिल्म इंडस्ट्री शोक में है. बता दें विनोद का पूरा नाम अरिसेट्टी नागेश्वर राव था, वो काफी समय से बीमार चले रहे थे और उन्हें देर रात ब्रेन स्ट्रोक हुआ जिसके चलते उनकी मौत हो गयी. विनोद ने तेलगू फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है और उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता है.
आपको बता दें नल्लत्राचु, लॉरी ड्राइवर, इंद्रा, और नरसिम्हानायुडू जैसी फिल्मों में विनोद ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था
उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में करीब 300 फ़िल्में की थीं. ज्ञात हो इनकी पहली फिल्म साल 1980 में बड़े परदे पर रिलीज़ हुई थी और काफी हिट रही थी. वनोद ने फिल्मों में ही नहीं बल्कि कई बड़े टीवी शो में भी काम किया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal