कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले रिएलिटी शो बिग बॉस सीजन-11 के कंटेस्टेंट लव त्यागी इस वीकेंड के वार का शिकार हो गए। रविवार के एपिसोड में उन्हें लाइव वोटिंग में सबसे कम वोट मिलने के चलते बिग बॉस ने घर से बेघर कर दिया। घर के भीतर हिना खान के काफी करीब आ चुके लव एलिमिनेशन के बाद थोड़े भावुक होते नजर आए। उधर हिना के चेहरे पर भी लव के जाने के बाद मायूसी के भाव साफ नजर आ रहे थे। हालांकि लव और हिना दोनों ने ही अपनी भावनाओं के सैलाब को बाहर नहीं आने दिया। खबर यह भी है कि घर से निकलने के बाद लव त्यागी, अर्शी खान और बंदगी कालरा मुंबई के एक होटल में मिले।
जी हां, लव ने घर से बाहर आने के बाद आजादी का जश्न उन्हीं लोगों के साथ मनाया जिनके साथ घर में उनकी कम ही बना करती थी। लव ने पुनीश की काफी करीबी रहीं बंदगी कालरा और अर्शी खान के साथ मिलकर होटल में पार्टी की। घर के अंदर लव त्यागी को बैल बुद्धि कहकर बुलाया जाता था। ऐसा इसलिए क्योंकि लव ज्यादातर मामलों में फैसला अक्ल का इस्तेमाल करके नहीं बल्कि ताकत के जरिए लेता था। लव त्यागी ने घर के भीतर काफी लंबा सफर तय किया। हालांकि वह फिनाले से ठीक पहले घर से बेघर हो गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal