रिऐलिटी शो ‘बिग बॉस-11′ के खत्म होने के तुरंत बाद सलमान खान एक और शो ’10 का दम’ के तीसरे सीजन की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। सलमान फरवरी से इस शो की शूटिंग करना शुरू करेंगे और साल के बीच में इसका प्रसारण शुरू हो जाएगा।
सूत्रों ने बताया कि हालिया प्लान के मुताबिक जून में यह रिऐलिटी शो ऑन एयर किया जाएगा। उन्होंने बताया, ‘सलमान काफी व्यस्त हैं इसलिए इस शो को दो अलग-अलग शेड्यूल में शूट किया जाएगा। पहला शिड्यूल मार्च में शुरू होगा जबकि दूसरा शेड्यूल शो लॉन्च होने के बाद जून में शुरू किया जाएगा।’
अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की तरह यह शो भी लगभग डेढ़ महीने का होगा और दर्शकों के रिस्पॉन्स और सलमान की उपलब्धता के हिसाब से इसे आधा महीने और बढ़ाया जा सकता है। ’10 का दम’ इंटरनैशनल गेम शो ‘पावर ऑफ 10’ का भारतीय वर्जन है जो यूएस में साल 2007 में शुरू हुआ था। इस शो को स्टैंडअप कमीडियन ड्र्यू कैरी ने होस्ट किया था और भारत में पहली बार यह शो 2008 में लाया गया था।
इस बीच बता दें कि अभी सलमान अपनी अगली मल्टीस्टारर फिल्म ‘रेस 3’ की शूटिंग में बिजी हैं जिसमें जैकलिन फर्नांडिज, अनिल कपूर, बॉबी देओल, डेजी शाह और फ्रेडी दारूवाला महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे।