बागेश्वर: जंगल में लगी भीषण आग की चपेट में आकर एक युवक झुलस गया। जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया है। कैलाश पुत्र दिनेश चंद्र (34 वर्ष) निवासी पोलिंग गांव कपकोट बागेश्वर शनिवार सुबह जंगल में लकड़ियां काटने गया था। जंगल में आग लगने की सूचना उसे पहले से थी, लेकिन वह जिस तरफ से आग की जानकारी थी, उधर न जाकर दूसरी तरफ से गया।
इसके बाद जब वह जंगल में पहुंचा तो अचानक से आग भड़क उठी। इस दौरान वह आग की चपेट में आ गया। किसी तरह वह वापस भागकर घर आया। जहां उसकी तबियत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। आपातकालीन सेवा में तैनात डॉ. विकास वर्मा ने बताया कि आग से उसके पैर व हाथ झुलस गए। उसका इलाज किया जा रहा है। इस संबंध में रेंजर कपकोट भुवनेश कुमार पंत ने बताया कि वन पंचायत के लोग जंगल में साफ-सफाई कर रहे हैं। इसलिए घास और कूड़े में आग लगाई गई है। किसी के झुलसने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली है।