फ्लैट की खिड़की से दिख रहा किसी महिला ने फांसी लगा ली है मगर….

फ्लैट की खिड़की से दिख रहा किसी महिला ने फांसी लगा ली है मगर....एजेंसी/ एम्‍सटर्डम। डच पुलिस को सूचना मिली कि एक फ्लैट की खिड़की से दिख रहा है कि अंदर किसी महिला ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली है। आनन-फानन में पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी।

मगर, पुलिस यह देखकर हैरा रह गई कि वह एक सेक्‍स डॉल थी। पुलिस को फ्लैट के आस-पास रहने वाले लोगों ने सूचना दी थी कि पूर्वी एम्‍सटर्डम के एक फ्लैट की खिड़की से दिख रहा है कि किसी महिला ने आत्‍महत्‍या की है।

पुलिस ने अपने फेसबुक मैसेज में लिखा कि घर की घंटी बजाने पर किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची। वहां महिला की तरह दिखने वाली एक सेक्‍स डॉल फांसी के फंदे से लटकी थी।

फ्लैट का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए 

प्‍लास्टिक की उस डॉल में हवा भरी थी। पुलिस ने अपनी पोस्‍ट में लिखा, डॉल को देखकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली। एम्‍सटर्डम पुलिस के प्रवक्‍ता ने लिखा कि वह इस बारे में आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी नहीं करेंगे।

प्रवक्‍ता ने कहा कि डॉल के मालिक की सुरक्षा को देखते हुए हम जगह का नाम और अन्‍य जानकारियां साझा नहीं कर सकते हैं।

पुलिस ने कहा क‍ि उस वक्‍त घर में कोई नहीं था, इसलिए दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल होना पड़ा। इस मामले में पुलिस फ्लैट के मालिक को हर्जाना देगी। लिब्रल शहर एम्‍सटर्डम में सेक्‍स वर्क कानूनी रूप से वैद्य है।

 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com