भारत की टॉप ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट अब अपना ब्रांड लॉन्च करेगी. इसके लिए कंपनी ने स्वदेशी निर्माताओं के साथ पार्टनर्शिप की है. कंपनी ने कहा है कि यह मेड इन इंडिया ब्रांड हाई क्वॉलिटी प्रोडक्ट के लिए है जो भारतीय कस्टमर्स की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं.
फ्लिपकार्ट के मुताबिक इस ब्रांड के तहत बनाए जाने वाले प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग देश में ही की जाएगी.
फ्लिपकार्ट के चेयरमैन सचिन बंसल इस मौके पर कहा है, ‘फ्लिपकार्ट भारतीय कस्टमर्स को बेहतरीन अनुभव दिलाने के लिए लगातार नए प्रयोग कर रहा है. बिलियन हमारा नया इनोवेशन है जिसके तहत कम कीमत में बेहतर क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स बेचे जाएंगे’
वोडाफोन Vs जियो का 84GB प्लान जानें कौन सा है बेहतर
प्रेस रिलीज में कपनी ने कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में भी बताया है जो बिलियन ब्रांड के तहत बेचे जाएंगे. इनमें मिक्सर ग्राइंडर भी शामिल है जिसे कंपनी ने भारतीय फैमिली के हिसाब से डिजाइन किया है. यानी इसके साथ दिए जाने वाले जार 25 फीसदी लंबे होंगे.
कंपनी के मुताबिक भारतीय किचेन में मल्टी प्लग पॉइंट नहीं होते हैं, इसलिए किसी भी होम ऐप्लाइंस के लिए लंबे कॉर्ड की जरूरत होती है. इसलिए इनके साथ लंबे कॉर्ड होंगे.
बिलियन ब्रांड के तहत आने वाले बर्तनों मोटे और नॉन स्टिक कोटिंग वाले होंगे.
बिलियन ब्रांड के तहत आने वाले बैगपैक्स में एक्स्ट्रा स्पेस दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले भी फ्लिपकार्ट ने ब्रांड्स लॉन्च किए हैं. अब यह कंपनी की तरफ से लॉन्च किया जाने वाला दूसरा ब्रांड है.