बिहार नवादा थाना के रामनगर इलाके में हुई वारदात पूर्व रीजनल निरीक्षक के बेटे रवि रौशन पांडेय की हत्या का मामला धीरे-धीरे अब नया मोड़ लेने लगा है।
हत्या के इस मामले में मृत रवि रौशन पांडेय के दोस्तों ने पुलिस से मिलकर महत्वपूर्ण क्लू दिया है। पुलिस पूर्व रीजनल निरीक्षक के बेटे रवि रौशन पांडेय के मोबाइल का सीडीआर खंगाल कर यह पता लगा रही कि वह किस-किस के संपर्क में सर्वाधिक रहता था।
इसके लिए कई नंबरों को चिह्नित किया जा रहा है। घटना के दिन भी रवि रौशन पांडेय के पास मोबाइल फोन था। पुलिस यह भी पता लगा रही कि सबसे अधिक बातें किस-किस से हुई है। दोस्तों के क्लू के अाधार पर भी अंदर ही अंदर अनुसंधान चल रहा है।
इधर, नवादा थाना इंस्पेक्टर नेयाज अहमद ने बताया कि छोटू मिश्रा की तलाश जारी है।
दोस्तों ने पुलिस को बताया है कि रवि रौशन पांडेय इलाके के ही एक फौजी के परिवार से भी संपर्क में रहता था। उसके यहां आना-जाना भी था। दोस्तों ने कहा की इस हत्या के पीछे अवैध संबंध की कहानी भी हो सकती है।
19 दिसंबर को नवादा थाना के वशिष्ठपुरी पूर्व अंचल निरीक्षक नथुनी पांडेय के पुत्र रवि रौशन पांडेय की रामनगर मुहल्ला में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर मृतक के बड़े भाई विकास पांडेय ने नवादा थाने में पांच नामजद समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने दूसरे दिन नामजद आरोपियों में रामप्यारे सिंह, राकेश सिंह, हरिओम चौबे व आशीष मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया था।