फेसबुक ने किया सोलर ड्रोन का पहला परीक्षण दूरदराज इलाको में इंटरनेट पहुंचाने के लिए फेसबुक की ओर से किया गया ड्रोन परीक्षण सफल हुआ है। ड्रोन विमानों के जरिये दुनिया के दूरदराज इलाकों तक इंटरनेट पहुंचाने के परीक्षण की खास बात ये रही कि ये ड्रोन सौर ऊर्जा से संचालित हो रहा था।
फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में लिखा कि दो साल की इंजीनियरिग के बाद ड्रोन अकीला की सफल उड़ान की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है। हमने 28 जून को इसकी पहली उड़ान पूरी की थी। इसने किसी ड्रोन द्वारा सबसे लंबी उड़ान का रिकॉर्ड भी तोड़ा है।
इस परीक्षण के सफल होने के बाद ये तय है कि फेसबुक इसका इस्तेमाल दूर.दराज के इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में करेगा। पोस्ट के मुताबिक ड्रोन ने अरिजोना के युमा में उड़ान भरी थी। कंपनी का लक्ष्य इसे 30 मिनट तक उड़ाने का था।
परीक्षण के समय परिस्थितियां बेहद अनुकूल होने से कंपनी ने इसे पूरे 96 मिनट तक उड़ाया। जुकरबर्ग ने बताया कि कंपनी का लक्ष्य 60 हजार फीट की ऊंचाई पर ऐसे ड्रोन के पूरे दस्ते को उड़ाना है।