थाइलैंड की एक गुफा में फंसी युवा फुटबॉल टीम को आखिरकार सोमवार को खोज लिया गया। इस टीम के सभी 12 बच्चे और उनके फुटबॉल कोच जिंदा हैं। 23 जून से लापता इन बच्चों को खोजने के लिए 25 जून से बचाव कार्य शुरू किया गया था। बच्चों की तलाश के लिए ऑस्ट्रेलिया, म्यांमार, लाओस और चीन की करीब 1000 लोगों की टीम लगी हुई थी। दो ब्रिटिश गोताखोरों ने सोमवार को उन्हें ढूंढ लिया।
गुफा में फंसे बच्चे और उनके कोच की लोकेशन का पता लगा लिया गया है, लेकिन अभी उन्हें कुछ दिनों तक और अंदर ही रहना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि गुफा में पानी के स्तर और कीचड़ जमा होने की वजह से बच्चों को अभी बाहर ला पाना संभव नहीं हो पा रहा है। इन बच्चों को तैरना भी नहीं आता है। इसलिए गोताखोरों का कहना है कि अभी इन बच्चों को गुफा से बाहर निकालने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है।
ये बच्चे गुफा के अंदर एक ऊंची जगह पर हैं, जिसके चारों तरफ पानी है। सीएनएन के मुताबिक, बचालकर्चा प्रति घंटे 16 लाख लीटर पानी गुफा से बाहर निकाल रहे हैं। लेकिन गोताखोरों का कहना है कि अभी इन बच्चों को गुफा से बाहर निकालने में लगभग एक महीने का समय लग सकता है। हालांकि ये अच्छी बात है कि ये सभी लोग ठीकठाक हैं, लेकिन वे काफी कमजोर हो गए हैं। अब जल्द गुफा के अंदर मेडिकल टीम और खाना भेजा जाएगा। थाइ नेवी सील के फेसबुक पेज पर शेयर किए गए विडियो में ये बच्चे दिख रहे हैं।