पैरंट्स से इन मुद्दों पर करें खुल के बात
हम में से सभी लगभग उस पड़ाव से गुजरे हैं जब आपको दुनिया के साथ-साथ अपने पैरेंट्स को भी जताना होता है कि अब आप बड़े हो गए। ऐसे में आप एक उम्र के बाद उन पर फाइनैंशियली और इमोशनली निर्भर नहीं रहना चाहते। तो इसके लिए कुछ मुद्दों पर उनसे खुलकर बात करने के लिए तैयार हो जाईए…
रिलेशनशिप पर हो खुल के बात
अक्सर हम अपने रिलेशनशिप स्टेट्स को अपने पैरंट्स से शेयर करने में कतराते हैं। इसकी कई वजह हो सकती हैं, जैसे फिर आप पर जल्द शादी के लिए प्रेशर डाला जाने लगता है। हालांकि आप उन्हें अपने पार्टनर के साथ भविष्य को लेकर आपकी क्या योजनाएं यह समझाएंगे,तो उन्हें भी आपको स्पेस एंड टाइम देने में आसानी हो जाएगी।
फ्यूचर प्लानिंग करें शेयर
हम में से ज्यादातर लोग अपने पैरेंट्स से अपने सपनों के बारे में खुलकर बात नहीं करते।इसकी वजह चाहे जो हो पर यकीन जानिए ऐसा करने से आपको एक अलग ही खुशी का एहसास होगा। उनसे शेयर करें कि एक तय समय के बाद आप किस फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं, 30-40 तक की उम्र में आप खुद को कैसे घर में रहता देखते हैं। इस तरह उन्हें भी आपके जीवन का हिस्सा बनकर खुशी महसूस होगी।
सीखें दुनियादारी के गुर
प्रायः हमारे घरों में सेक्सुऐलिटी के बारे में पैरंट्स से बात करना एक टैबू माना जाता रहा है,मगर इस बारे में बात करने के कई तरीके हो सकते हैं। दरअसल इस तरह आप उनकी इच्छाएं और अपनी अपेक्षाएं उन्हें बेहतर समझा सकेंगे। हालांकि हाल की कई फिल्में जैसे ‘बरेली की बर्फी’,’शुभ मंगल सावधान’ भी आपकी इसमें मदद कर सकती हैं,जिन्हें साथ देखने के बाद आप इस विषय पर उनसे खुलकर बात कर सकेंगे।
अपने पैरेंट्स को पहचानें
अपने पैरेंट्स के साथ फ्रैंडली रिश्ता बनाने के लिए आपको उन्हें करीब से जानने की जरूरत होती है। जरा सोचकर देखिए, आप अपने पैरेंट्स के बचपन, उनके जवानी से जुड़े कितने वाकिये जानते हैं। जैसे जब वह छोटे थे तो उनके क्या सपने थे, वह कैसे घर में रहने के सपने देखते थे, क्या उन्हें पढ़ना पसंद था? क्या कोई ऐसी जगह है जहां घूमने की उनकी काफी दिनों से इच्छा हो रही है? आपकी इस कोशिश से ‘जेनरेशन गैप’ आप लोगों के बीच से हटाया जा सकेगा तो इसकी शुरूआत आज और अभी से करिए।