पावरफुल कार Octavia RS, जानिए क्या है इसकी कीमत

स्कोडा ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे पावरफुल कार Octavia RS, जानिए क्या है इसकी कीमत

चेक गणराज्‍य की कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारत में नई कार Octavia RS लॉन्च कर दी है। ऑक्टाविया आरएस भारत में कंपनी की अब तक की सबसे पावरफुल कार है। वर्तमान में इस कार की प्रतिस्पर्धा में कोई अन्य कार नहीं है।पावरफुल कार Octavia RS, जानिए क्या है इसकी कीमत
कार की बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। ग्राहक 50 हजार रुपए का अमाउंट जमा करके कार को बुक कर सकते हैं। कंपनी का दावा है कि बड़ी संख्या में ग्राहक कार की बुकिंग कर रहे हैं। कार की डिलीवरी सितंबर के आखिरी में शुरू होगी। पुरानी स्कोडा ऑक्टाविया कार की कीमत 15.49 लाख रुपए से 22.90 लाख रुपए तक थी। कंपनी ने नई Octavia RS कार की कीमत 24.62 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है।

स्कोडा ऑक्टाविया आरएस में कंपनी ने 6-स्पीड डीएसजी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 2.0 टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कार को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ भी बेचा जाएगा, हालांकि भारत में यह कार सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ही उपलब्ध होगी। कार का इंजन 230 बीएचपी की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। ध्यान रहे कि पुरानी ऑक्टाविया 177 बीएचपी पावर और 138 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। नई ऑक्टाविया आरएस के दमदार इंजन की बदौलत ही कार 0-100 किमी प्रति घंटा की स्पीड 6.8 सेकेंड में पहुंच सकती है। कार की अधिकतम स्पीड 250 किमी प्रति घंटा की है। 

 

कंपनी ने सिर्फ कार के इंजन में ही बदलाव नहीं किया है, बल्कि कार के लुक को भी बदला गया है। आगे की तरफ vRS बैजिंग और क्रोम सराउंड के साथ ब्लैक रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। इसमें क्वाड-LED हेडलैंप सेटअप दिया है। इसके अलावा कार में एलईडी फॉगलैंप के साथ नया बंपर भी लगाया गया है। कार का एलॉय व्हील 19 इंच का है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें ब्लैक लेदर फैबरिक वाली सीट, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग, ऐंबीएंट लाइटिंग, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसी चीजें दी गई हैं।
 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com