फिल्म में दीपिका रानी पद्दमावती का रोल प्ले करेंगी और रनवीर सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का कैरेक्टर पले करेंगे और इस कहानी में अलाउद्दीन की मुलाकात रानी पद्दमावती से एक बार भी नहीं हो पाती है।
तो जाहिर सी बात है पद्दमावती में दीपिका के पति राजा रवल रतन सिंह का रोल प्ले करने के लिए कोई दूसरा ही एक्टर होगा और भंसाली ने इस रोल के लिए किसी ऐसे एक्टर को चुना जो दीपिका को बिल्कुल नहीं आया।
आपको बता दे कि दीपिका के राजा रवल सिंह के साथ कुछ इंटिमेंट्स सीन्स होंगे और ऐसे में दीपिका को चाहिए कोई बड़ा स्टार। दीपिका ने भंसाली को साफ मना कर दिया है कि वो किसी बड़े स्टार के साथ ही करेंगी आनस्क्रीन रोमांस।