लोगों में हुनर की कोई कमी नहीं होती कहीं ना कहीं लोग अपने हुनर को पहचान दे ही देते हैं. किसी को डांस का शौक होता है तो किसी को गाने का. वहीँ कुछ लोग ड्राइंग बहुत अच्छी करते हैं और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं जिसे हर कोई देख सके और उसकी प्रशंसा कर सके. आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स से मिलवाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी समझ नहीं पाएंगे इसके आर्ट के बारे में. तो क्या आप पत्थर से किसी को चीज़ को बना सकते हैं बिना उस पर सीमेंट लगाए.
आप सोच रहे होंगे ऐसे पत्थर ही नहीं होते जो एक जैसे हो और एक साथ जम जाए. जी हाँ सही समझ रे हैं आप आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कलाकारी दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भी मान जायेंगे.
ये हैं Devin Devine जो एक आर्टिस्ट हैं और उन्होंने पत्थरों से ऐसे स्कल्पचर और लैंड स्केप बनाये हैं जो बेहद ही शानदार हैं. इन्हे साथ में लगाने के लिए ना तो किसी ग्लू का इस्तेमाल किया गया है ना ही किसी सीमेंट का. ये पत्थर ग्रेविटी के ज़रिये ही लगे हुए हैं. यकीन नहीं होता न तो आइये हम आपको दिखा देते हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें जो काफी सुंदर हैं और अविश्सनीय भी.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal