पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद
पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद

पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद

पटना। रविवार की रात नवादा गांव के बाहर सुनसान जगह पर चारदीवारी के अंदर दो युवकों के शव मिलने से सनसनी मच गई। लोगों ने खून के धब्बे देखे तो धब्बे एक चारदीवारी के बाहर तक दिखे। लोगों ने पुलिस को बताया तो पड़ताल शुरू हुई।  दोनों युवकों की खून से सनी लाश बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि मिलेे शव को देखकर लगता है कि दोनों युवकों के सिर पर धारदार हथियार से कई बार वार किए गए हैं। गर्दन पर भी चाकू के निशान मिले हैं। पटना में डबल मर्डर से मची सनसनी, दो युवकों की खून से सनी लाश बरामद

बरामद दोनों शवों की पहचान न हो सके, इसलिए बदमाशों ने उनके चेहरे को तेजाब से जलाने का प्रयास किया था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल पर छानबीन करने के साथ देर रात तक युवकों की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी रही। पुलिस को आशंका है कि दोनों की हत्या कहीं अन्यत्र कर शव गांव में फेंके गए हैं।  

जानकारी के अनुसार देर शाम गांव के बाहर कुछ ग्रामीण टहल रहे थे। ग्रामीण चारदीवारी के पास पहुंचे तो देखा कि जमीन पर काफी खून पसरा है। चारदीवारी करीब पांच फीट उंची है। दीवार पर भी खून के निशान देख संदेह हुआ। बाउंड्री पर चढ़कर देखा तो दो युवकों के शव पड़े नजर आए। शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना पर फुलवारीशरीफथाने की पुलिस भी पहुंच गई।

पुलिस के अनुसार दोनों युवकों की उम्र 25 से 28 साल के बीच बताई जा रही है। दोनों के कपड़े खून से सने हैं। पुलिस की छानबीन में एक शव के पॉकेट से कार्ड मिला, जिस पर रंजन कुमार निवासी जक्कनपुर लिखा था। पुलिस ने जक्कनपुर थाना पुलिस से संपर्क किया है। पुलिस रंजन के बारे में जानकारी जुटा रही है। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दोनों की हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया था। शव देखने से लग रहा है कि दोनों युवकों की धारदार हथियार से हत्या की गई है। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com