नाभा जेल ब्रेकः पार किए सात चेकपोस्ट, कहीं नहीं हुई चेकिंग

nabhaनई दिल्ली: नाभा जेल से छह कुख्यातों को भगाने में सहयोग करने वाले पलविंदर को कैराना के सिपाहियों ने धर दबोचा। पुलिस की बड़ी सफलता के रुप में इस गिरफ्तारी को देखा जा रहा है। लेकिन जेल से भागने और गिरफ्तारी तक के बीच में पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है।

-पानीपत से लेकर कैराना तक हथियारों से भरी गाड़ी हाईवे पर दौड़ती रही और पुलिस के सात चेकपोस्ट पार कर गई।

– जेल से कुख्यातों के भागने के बाद यूं तो पूरे देश में हाई अलर्ट जारी किया गया था। अपने साथियों को अलग-अलग स्थानों पर ड्राप करने के बाद पलविंदर का देहरादून में जाने का प्लान था। तभी उसने शामली की ओर संजय चौक से गाड़ी दौड़ाया। यहां पर हर समय पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद वह पानीपत में बाईपास पर बने बवैल नाके को भी करीब दस मिनट बाद पार गया।

– पुलिस वहां भी थी। छाजपुर में अस्थायी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस के सामने से भी पलविंदर की कार दनदनाती निकली।

– यहीं नही हरियाणा में ही कुराड़ फार्म पर स्थित पुलिस, सनौली थाना और सदर कोतवाली पानीपत पुलिस के यमुना पुल पर बने चेकपोट के सामने से भी वह बिना किसी रोक टोक के यमुना पार करते हुए यूपी की सीमा में घुस गया। यूपी पुलिस के पहले चेकपोस्ट पर भी उसे नहीं रोका गया। इससे अगले चेकपोस्ट पर आबकारी पुलिस भी इसी तरह सोयी रही। देर रात्रि तक हुई पूछताछ में उसने पुलिस की इस नाकामी की पोल भी आला अधिकारियों के सामने खोली।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com