बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कॉस्टिंग काउच की खबर मीडिया में आती रहती हैं। लेकिन आज की हमारी जो खबर है, वह इन सभी से काफी हटकर है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 80 के दशक में साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलर नाम रही निशा नूर की मौत एड्स के कारण हुई। कहा जाता है कि निशा को एक प्रोड्यूसर ने धोखे से प्रॉस्टिट्यूशन में धकेल दिया था।
निशा की पॉपुलैरिटी कुछ ऐसी थी कि रजनीकांत और कमल हासन जैसे बड़े स्टार्स भी उनके साथ काम करना चाहते थे। कुछ फिल्मों में निशा इन स्टार्स के साथ दिखी भी हैं। हालांकि, इतनी पॉपुलर होने के बाद भी निशा को जो मुकाम मिलना चाहिए था, वो नहीं मिला।
कहा जाता है कि आखिरी दिनों में हालत इतनी खराब हो चुकी थी कि उन्हें सड़क पर पड़ी पाया गया था। इस दौरान वे जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रही थीं। आसपास के लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो पता चला कि उन्हें एड्स था। 2007 में निशा जिंदगी की जंग हार गईं।