नोकिया ब्रांड लवर्स के लिए अब खुश्खबरी जो लोग नोकिया को मिस करते हैं अब उनका इंतेजार खत्म होने जा रहा है नोकिया ब्रांड के तहत एचएमडी ग्लोबल अगले साल की शुरुआत में नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है।
इन स्मार्टफोन और नोकिया की स्मार्टफोन बाजार में वापसी को लेकर लगातार लीक व रिपोर्ट में ख़बरें आती जा रही हैं। अभी तक ख़बरें आईं थीं कि एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में नोकिया ब्रांड वाले एंट्री-लेवल, मिड-रेंज और हाई-एंड स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। अब एक ताजा रिपोर्ट में पता चला है कि एचएमडी ग्लोबल 2017 की दूसरी और तीसरी तिमाही में चार नए फोन पेश करेगी जिनमें से एक नोकिया डी1सी हो सकता है।
ऐसा लगता है कि एचएमडी ग्लोबल 2017 में नोकिया ब्रांड वाले 5 स्मार्टफोन पेश करेगी। डिजिटाइम्स ने सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि चार नए स्मार्टफोन में 5 से 5.7 इंच तक स्क्रीन साइज़ होगा और ये क्वाडएचडी या फुल एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आएंगे। सूत्रों ने आगे बताया कि, सेंचुरी टेक्नोलॉजी (सीटीसी) और इनोलक्स, एफटीएच मोबाइल के साथ मिलकर प्रोडक्शन पार्टनर के तौर पर आने वाले फोन के लिए पैनल की सप्लाई करेंगी।
नोकिया ब्रांड वाले सबसे पहले स्मार्टफोन को एचएमडी ग्लोबल द्वारा एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में लॉन्च करने का पता चला है। इसके अलावा चर्चित नोकिया डी1सी के एमडब्ल्यूसी 2017 में लॉन्च होने की उम्मीद है। नोकिया डी1सी एक मिड-रेंज डिवाइस हो सकता है जिसके मेमोरी व डिस्प्ले आधारित दो वेरिएंट पेश किए जा सकते हैं। इसके अलावा एक दूसरे लीक में नोकिया ई1 नाम के एक मिड-रेंज स्मार्टफोन के लॉन्च होने का पता भी चला है। इस बीच, एचएमडी ग्लोबल एमडब्ल्यूी 2017 में नोकिया ब्रांड वाले फ्लैगशिप फोन को भी पेश कर सकती है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और ज़ेसिस लेंस के साथ 23 मेगापिक्सल रियर कैमरा हो सकता है।
एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में अभी दो महीने बाकी हैं और तब तक नोकिया के इन फोन को लेकर और जानकारी मिलने की उम्मीद है। इन कथित डिवाइस के बारे में एचएमडी ग्लोबल या नोकिया ने अभी कोई बयान नहीं दिया है। इसलिए इस बारे में किसी सटीक जानकारी के लिए अभी और इंतज़ार करना होगा।