धूल भरी आंधी व तेज हवाओं ने अचानक से दिल्ली-एनसीआर का मौसम बदल दिया है। मौसम में आए इस बदलाव के बारे में मौसम विभाग ने पहले ही चेता दिया था।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ में चक्रवाती प्रवाह बना है। इसके चलते धूल भरी आंधी और तेज बारिश के आसार जताए जा रहे थे। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अरब सागर में साइक्लोन सक्रिय हो चुका है।
गुजरात के सभी बंदरगाहों पर सिग्नल लगा दिए गए हैं। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार दोपहर के बाद दिल्ली-एनसीआर में धूलभरी आंधी और हल्की बारिश हो सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal