धमाका नए साल का, ऐपल लॉन्‍च कर सकता है Dual SIM iPhone

नई दिल्ली: ऐपल आइफोन एक शानदार फोन है, लेकिन उसमें भी एक कमी है। आप सोच रहे होंगे कि भला आइफोन में क्‍या कमी है। दरअसल एक ऐसा फंक्‍शन है जिसमें ऐपल बाकी कंपनियों के स्‍मार्टफोन से पिछड़ता हुआ दिखता है। यह फीचर है डुअल सिम।

show-i-phअब तक सिंगल सिम वाले आइफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल अब डुअलसिम वाले आइफोन लॉन्‍च कर सकती है। फोर्ब्स की एक रिपोर्ट में अमेरिका और चीन में ऐपल की दो पेटेंट फाइलिंग का जिक्र किया गया है। इस आधार पर कहा गया है कि ऐपल भविष्य में डुअलसिम आइफोन लॉन्च कर सकता है।
चाइना स्टेट इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी ऑफिस में फाइल किए गए दस्‍तावेजों के आधार पर पता चलता है कि आइफोन में डुअलसिम कार्ड का फीचर हो सकता है, जिससे यूजर्स एक ही डिवाइस में दो नंबर इस्तेमाल कर सकेंगे।
चीन के अलावा अमेरिका में भी पेटेंट फाइलिंग की बात की गई है। ऐपल को पिछले हफ्ते ही अमेरिका में डुअलसिम फंक्‍शन का पेटेंट मिला है। वैसे अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ऐपल भविष्य में डुअलसिम वाले आइफोन बेचेगा या नहीं।
कंपनी अपने स्मार्टफोन अभी तक ज्यादातर कंपनियों में टेलिकॉम कैरियर्स के साथ मिलकर बेचती है। डुअलसिम का फीचर आने से कंपनियों से रिश्ते खराब हो सकते हैं, क्योंकि इससे यूजर्स दूसरी कंपनी का सिम भी डाल सकेंगे।
ऐसे में यह भी संभव है कि चुनिंदा मार्केट्स में ही ऐपल डुअलसिम वाला स्मार्टफोन लॉन्च करे। भारत और चीन में कंपनी ऐसा कर सकती है, क्योंकि यहां पर ज्यादातर स्मार्टफोन्स डुअलसिम वाले बिकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com