दिल्ली में संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर से पुलिस हाई अलर्टमोड पर है। इंटेलिजेंस इनपुट है कि 26 जनवरी से पहले कुछ आतंकी दिल्ली में हमला कर सकते हैं। स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियों के हवाले से एनबीटी ने 11 जनवरी को ही ऐसे इनपुट्स के बारे में जिक्र किया था।
इन इनपुट्स में बताया था कि इंटेलिजेंस एजेंसियों के रेडार पर आतंकियों की बातचीत के कोडवर्ड सिग्नल इंटरसेप्ट किए गए हैं। रविवार को फिर इनपुट जारी हुआ, जिसमें 3 संदिग्ध आतंकवादियों के जामा मस्जिद इलाके में छिपे होने की आंशका जताई गई है। ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर, पुलिस ने पुरानी दिल्ली के संवेदनशील ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया।
सुरक्षा बलों को फिदायीन हमले के खतरे के मद्देनजर भी अलर्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि जामा मस्जिद में छिपे तीनों आतंकियों के अफगानी मूल के होने का शक है। इस इनपुट पर लगातार दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के अलावा तमाम जांच एजेंसियां जांच-पड़ताल में जुट गई हैं।