दिल्ली की तीस हजारी अदालत परिसर में फैमिली कोर्ट के बाहर एक युवक ने घरेलू विवाद में पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। दस साल का बेटा जब हमला होते देख रोते-बिलखते हुए मां से लिपट गया तो आरोपित ने उसे भी चाकू मार दिया। युवक के सिर पर इस कदर खून सवार था कि उसे मासूम बेटे पर जरा भी तरस नहीं आया। पत्नी पर उसने चाकू से छह बार वार किया। वहीं बेटे के हाथ में जख्म हुआ है।
कोर्ट के बाहर मौजूद लोगों ने आरोपित की जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपित नरेंद्र सैनी के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घायल बिंपी सैनी (34) व उनके बेटे आदित्य को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां वे उपचाराधीन हैं। उनकी सुरक्षा के लिए वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक पीड़िता बिंपी दो बच्चों के साथ पटेल नगर में रहती हैं। करीब 12 साल पूर्व उनकी शादी त्रिनगर निवासी नरेंद्र सैनी से हुई थी। नरेंद्र की मिठाई की दुकान है। शादी के बाद पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने लगा था। नरेंद्र को नशे की लत है।
बिंपी का आरोप है कि छोटी-छोटी बातों पर नरेंद्र उनकी बुरी तरह पिटाई करता था। डेढ़ साल पूर्व उन्होंने तीस हजारी कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दायर की थी। इसके बाद आरोपित ने भी कोर्ट में अपने बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दायर कर दी। दोनों का मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
गुरुवार दोपहर तीस हजारी अदालत के कोर्ट नंबर-8 में मामले की सुनवाई थी। दोपहर में बिंपी और नरेंद्र कोर्ट रूम के बाहर आकर खड़े हो गए। आरोप है कि वहां बहस के दौरान आरोपित ने चाकू से बिंपी पर हमला किया।