बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने 26 जून को फैमिली और फ्रेंड्स के साथ बर्थडे सेलिब्रेट किया था. लेकिन इन दिनों वे थोड़ा टेंशन में हैं क्योंकि उनकी दादी निर्मल कपूर ने एक ऐसी विश/गिफ्ट मांग लिया है जो एक्टर के लिए फिलहाल पूरा करना मुश्किल है.
अर्जुन ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी के लेटर की तस्वीर शेयर की है. जिसमें लिखा है- ‘जल्दी शादी करो’. एक्टर ने ये फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ”जब आपकी दादी का दिया हुआ गिफ्ट एक घूस के साथ धमकी, आदेश और रिक्वेस्ट हो.” #NirmalKapoor #bossgrandma.”
अब देखना मजेदार होगा कि दादी की तरफ से आदेश मिलने के बाद अर्जुन कब तक शादी करते हैं. इन दिनों उनके सिंगल होने की चर्चा है. बॉलीवुड में आजकल वैसे भी वेडिंग सीजन चल रहा है. तो क्या पता अगला नंबर अर्जुन का ही हो.