मरीज का गलत दांत उखाड़ने के मामले में उपभोक्ता फोरम ने डॉक्टर पर 40 हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। गलती करने वाले डॉक्टर को एक माह के भीतर मरीज को जुर्माने की राशि का भुगतान करना होगा।
रुद्रपुर के पूर्व डीडीओ आरसी तिवारी ने अपनी पुत्री गुंजन के दांत में तकलीफ होने पर शहर के दंत चिकित्सक डॉ. चेतन चंद्रा से परामर्श लिया। डॉक्टर ने तिवारी को गुंजन का दांत निकलवाने की सलाह दी।
तिवारी के अनुसार डॉक्टर चंद्रा ने गुंजन के दाएं दांत को उखाड़ दिया जबकि दिक्क्त बाएं में थी। बाद में तिवारी ने शहर के ही एक दूसरे दंत चिकित्सक से गुंजन का उपचार कराया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal