वैसे तो लोग बालों का झड़ना रोकने के लिए दवा लेते हैं, तेल लगाते हैं, यहां तक कि महंगे सैलून में हेयर ट्रीटमेंट पर फिजूल खर्ची भी करते हैं पर कोई असर नहीं रहता। ऐसे में अगर आप सारे उपाय करके हार मान चुके हैं तो अपनी समस्या दूर करने के लिए आपको यह आयुर्वेदिक नुस्खा जरूर अपनाना चाहिए…

अमरबेल, आंवला, शिकाकाई और रीठा को 25 25 ग्राम बराबर मात्रा में ले। थोड़ी सी मात्रा रतनजोत की लें। अब इन चारों को धोकर सुखा लें और बारीक पीसकर पाउडर तैयार कर लें। हालांकि इसे मिक्सी में नहीं बल्कि सिलबट्टे पर पीसें।
पिसे हुए पाउडर में सरसों का तेल मिलाकर रख दें। थोड़े दिनों बाद दब इस तेल का रंग लाल हो जाए तो समझ लीजिए इसे इस्तेमाल करने का वक्त आ गया है।
रात में सोने से पहले इस तेल से सिर की अच्छी से मालिश करें। सिर पर कपड़ा बांधकर सोएं ताकि तेल का रंग तकिये पर ना लगे। सुबह शैंपू से बाल धो लें। कुछ दिनों में आपको फर्क महसूस होगा। दावा किया जाता है कि इसके नियमित इस्तेमाल से सिर पर बालों की तादाद बढ़ सकती है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal