ताज के बाद आज मोदी और नेतन्‍याहू की 'दोस्ती' का रोड शो

ताज के बाद आज मोदी और नेतन्‍याहू की ‘दोस्ती’ का रोड शो

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहद खास अंदाज में एक और विदेशी मेहमान का स्वागत अपने गृह राज्य गुजरात में करने जा रहे हैं। इस बार के मेहमान पीएम मोदी के ‘दोस्त’ इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू हैं। इजरायली प्रधानमंत्री बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद पहुंचेंगे। दोनों नेता करीब आठ किलोमीटर लंबा एक रोड शो भी करेंगे।ताज के बाद आज मोदी और नेतन्‍याहू की 'दोस्ती' का रोड शो

यह रोड शो शहर के हवाई अड्डे से शुरू होकर साबरमती आश्रम पर खत्म होगा। यह दूरी तकरीबन आठ किलोमीटर है। सड़क किनारे तकरीबन 50 मंच तैयार किए गए हैं जहां से देश के विभिन्न राज्यों के लोग नेतन्याहू का स्वागत करेंगे। रोड शो की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस मौके पर इजरायली प्रधानमंत्री मोदी को एक विशेष तोहफा भी देंगे। 

यह है गल-मोबाइल पानी अलवणीकरण एवं शुद्धीकरण जीप जिस पर पिछले साल इजरायल के ओल्गा तट पर दोनों नेताओं ने सवारी की थी। इससे बनासकाठा में पानी को साफ करने में मदद मिलेगी। दोनों नेता दो सेंटर ऑफ ऐक्सिलेंस भी जाएंगे और इस तरह के एक अन्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे। 
वे साबरमती आश्रम भी जाएंगे। अहमदाबाद नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष प्रवीण पटेल ने कहा कि भारतीय यहूदी लोग भी दोनों नेताओं का स्वागत करेंगे। शहर और खासतौर पर हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक के रास्ते को नेतन्याहू के साथ उनकी पत्नी सारा के स्वागत करने के लिए सजाया गया है। सड़कों के किनारे दोनों नेताओं के स्वागत के पोस्टर और बैनर लगे हैं। 
इससे पहले मंगलवार को नेतन्याहू पत्नी सारा के साथ ताजमहल का दीदार करने आगरा पहुंचे। एयरपोर्ट पर इस कपल का स्वागत करने खुद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे। हालांकि वह ताजमहल देखने के लिए मेहमानों के साथ अंदर नहीं गए। इस जोड़े ने हाथ में हाथ डाले हुए ताजमहल में प्रवेश किया। ताजमहल की खूबसूरती देखकर दोनों मंत्रमुग्ध रह गए। मेहमान पीएम ने ताजमहल की खूबसूरती को बारीकी से निहारा और कई जगहों पर ताजमहल की नक्काशी को देखा। 
 
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com