राजस्थान की CM वसुंधरा राजे ने जयपुर में खास योजना ‘अन्नपूर्णा रसोई’ की शुरूआत की है। इस योजना की खास बात है कि इसके जरिए महज 5 रुपये और 8 रुपए में खाना मिलेगा।
राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद इस योजना की शुरूआत की। ये योजना मोबाइल वैन के जरिए संचालित की जाएगी। मोबाइल वैन से ही अलग-अलग इलाकों में खाना पहुंचाने का काम किया जाएगा।जयपुर में कार्यक्रम के उद्धाटन के दौरान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मोबाइल वैन को रवाना किया। इस दौरान उन्होंने बाजरे की खिचड़ी, बेसन का गट्टा और चटनी को दो महिलाओं के बीच शेयर किया। इन महिलाओं के नाम मुन्नी और कैलाशी थे। ये महिलाएं दलित और गुज्जर समुदाय से थी।इस मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई में गरीबों को महज 5 रुपए और 8 रुपए में खाना मिलेगा। इस योजना की शुरूआत 12 जिलों में की गई है। जिसमें 80 मोबाइल वैन के जरिए लोगों को खाना मुहैया कराया जाएगा।हालांकि सरकार की योजना जल्द ही इसे 33 जिलों में शुरू करने की है। 200 मोबाइल वैन को चलाया जाएगा। इस योजना के तहत राजस्थान के पारंपरिक खाने को ही शामिल किया गया है। इसमें दाल बाटी चूरमा, बाजरे की रोटी और मक्के की खिचड़ी शामिल है।