21 जून को ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ के मौके पर पीएम मोदी 50 हजार से ज्यादा योग प्रतिभागियों के साथ देहरादून की ऐतिहासिक बिल्डिंग, FRI में योग करेंगे। इसके साथ ही देश भर में योग के लिए कई इंतजाम किए गए हैं। फिटनेस के लिए जितना सैर-सपाटा जरूरी है, उतना ही योग का भी महत्व है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर अगर आप भी ट्रिप के साथ योग का अनुभव लेना चाहते हैं, तो आप इन जगहों पर घूम सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यहां पर देश-विदेश से पर्यटक घूमने के अलावा योग और मेडिटेशन के लिए आते हैं।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
चीड़ और देवदार के पेड़ों के पास आपको बहुत ही शांति मिलेगी। धर्मशाला की तरह मनाली में कोई योग स्कूल या मेडिटेशन सेंटर नहीं है लेकिन अपने शांत वातावरण की वजह से योग करने वालों को यहां योग के लिए बेहतरीन लोकेशन मिल जाएगी। आपको अगर शांति के साथ प्रकृति के नजारे चाहिए तो आप पुराने मनाली के गांवों में जाएं जहां आपको मिलेगा योग करने के लिए बेहतरीन वातावरण। इसके लिए आप नसोगी, नग्गर या वशिष्ठ जा सकते हैं।