म्यूनिख: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने शनिवार को कहा कि 2016 के अमेरिकी चुनाव को बाधित करने के रूस की एक साजिश के पुख्ता साक्ष्य मिले हैं. एचआर मैकमास्टर का यह बयान यह दिखाता है कि किस प्रकार एक अमेरिकी जांचकर्ता द्वारा लगाये गये ताजा आपराधिक आरोपों से जांच को लेकर राजनीतिक बहस तेज हो गयी है.

म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में एच आर मैकमास्टर का यह बयान ट्रंप के बार-बार किये जाने वाले दावे के बिल्कुल उलट है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई बार यह चुके हैं कि उनकी चुनावी जीत में रूस के दखल की बात महज एक अफवाह थी. मैकमास्टर ने सम्मेलन के दौरान रूस के एक प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘जैसा एफबीआई के अभ्यारोपण से आप देख सकते हैं, साक्ष्य वास्तव में अकाट्य और सार्वजनिक हैं.’’