एजेंसी/ टिस्का चोपड़ा का कहना है कि जब फिल्में टीवी पर दिखार्इ जाती हैं तो इससे फिल्म के लिए एक्स्ट्रा ऑडियंस को अट्रैक्ट करने में मदद मिलती है।
टिस्का का कहना है, ‘मुझे लगता है कि हर फिल्म के निश्चित दर्शक होते हैं। जैसे कि मारधाड़ से भरपूर फिल्में पसंद करने वाले ‘घायल वन्स अगेन’ और ऐसी ही फिल्में देखेंगे या रोमांटिक फिल्में पसंद करने वाले लोग कोई दूसरी फिल्म देखेंगे। टीवी से एक्स्ट्रा ऑडियंस मिलती है। एेसे दर्शक हॉल में नहीं जाते, बल्कि फिल्म के टीवी पर आने का इंतजार करते हैं।’
टिस्का ने कहा कि आपको टीवी के माध्यम से एक्स्ट्रा ऑडियंस मिल जाती है। कई बार एेसा भी होता है कि फिल्म के रिलीज होने के बहुत दिन बाद जब हमारी फिल्में टीवी पर आती हैं तो तब हमें लोगों की सराहना मिलती है। एेसे में हम एक्टर्स को फिर से ऑडियंस से जुडऩे का मौका मिल जाता है।