मधुबनी। राजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर.बाबूबरही मुख्य सड़क के नजदीक स्थित चिचरी बुजुर्ग गांव में शनिवार की देर रात्रि चोरों के दल ने उधम मचाते हुए चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा त़करीबन पौने पांच लाख रुपये की परिसंपत्ति की चोरी कर ली और निकल भागे। मिली जानकारी के मुताबिक चोर रामकिशोर मिश्रा के दरवाजे पर लगे ग्रील गेट को ऊपर से लांघ कर आंगन में घुसे। फिर कमरे में घुस कर अलमारी व ब्रीफकेसों को तोड़ कर चोरी कर ली।
वहीं मदनमोहन देव के घर चोरों ने लकड़ी की सीढ़ी के सहारे आंगन में प्रवेश किया। उसके बाद कमरे में पड़ी आलमारी व ब्रीफकेस को तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने तीन और भी घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। परन्तु आहट के कारण विफल रहे। एक ही रात में चार घरों में चोरी की घटना से चिचरी बुजुर्ग गांव में सनसनी फैली हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरों के दल ने चिचरी बुजुर्ग गांव निवासी रामकिशोर मिश्रा के घर की आलमारी तथा बक्सा तोड़ कर नकद समेत तीन लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, वस्त्र, एटीएम कार्ड व पैन कार्ड, स्वाधीनता सेनानी मदनमोहन देव के घर की आलमारी तथा बक्से तोड़ कर 70 हजार नकद व 95 हजार रुपये कीमत के स्वर्णाभूषण, पीपीओ , आधार कार्ड सहित त़करीबन 1 लाख 65 हजार मूल्य की संपत्ति ले गए। रामपदारथ देव के घर का बक्सा तोड़ कर वस्त्र समेत 30 हजार रुपये मूल्य के सोने की तीन हनुमानी, लॉकेट ले गए तथा विनोद मिश्रा के घर के पलंग का दराज खोल कर 5 हजार नकद व चांदी के पायल सहित करीब 10 हजार कीमत की संपत्ति की चोरी कर ली।