बात उन दिनों की है जब संजय दत्त आर्म्स एक्ट के तहत जेल में बंद थे. तब उनके सपोर्ट में फैंस के अलावा बॉलीवुड से उनके कुछ करीबी दोस्त भी खड़े नजर आए थे. हम बात कर रहे हैं अक्षय कुमार, सैफ अली खान, सलमान खान, अजय देवगन की. इसका सबूत वायरल हो रही एक पुरानी तस्वीर है. जिसमें इन एक्टर्स के हाथों में संजू को सपोर्ट करते हुए प्लेकार्ड हैं.
वायरल हो रही इस फोटो में लिखा है- sanju, we are with you. तस्वीर देखकर बॉलीवुड के इन टॉप एक्टर्स के बीच की बॉन्डिंग पता चलती है. संजू के सपोर्ट में प्लेकार्ड पकड़े हुए शाहरुख की भी तस्वीर वायरल हुई थी.
संजय ने सलमान के साथ चल मेरे भाई और साजन जैसी कई फिल्मों में काम किया है. वहीं अक्षय के साथ ब्लू, देसी बॉयज, सैफ के साथ परिणीता, LoC करगिल और अजय देवगन के साथ सन ऑफ सरदार, LoC करगिल जैसी फिल्मों में स्क्रीन शेयर किया है.