हॉलीवुड हो या फिर बॉलीवुड फ़िल्मी सितारे हमे अपने चकाचक अंदाज में नजर आते ही रहते है. यह फिल्मी सितारे किसी अवॉर्ड शो में शामिल होते वक्त अपने द्वारा पहने गए परिधान पर भी खास ध्यान रखते है. यह सभी सितारे वैसे तो मशहूर व बड़े-बड़े डिजाइनरों की बनाई हुई ड्रैस पहनकर ही अवॉर्ड शो में उतरते हैं.
साधारण पोशाकों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या कभी एेसी ड्रैसस देखी है जिसे देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाए. इन कपड़ो को अजीबो-गरीब कहना गलत न होगा.