जदयू को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच ठन गई है। कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने तेजस्वी यादव को नसीहत देते हुए कहा है कि ज्यादा उतावलापन दिखाने की जरूरत नहीं है और ना ही एेसे बयान दें कि किसी के लिए गठबंधन में जगह नहीं है।
इसके साथ ही कांग्रेस विधायक शकील अहमद ने भी राजद को हिदायत देते हुए कहा है कि राजद जिद की राजनीती ना करे। क्योंकि राजनीति व्यवहारिकता और संयम से चलती है। हमारे सामने 2019 है और हम सभी को सेक्यूलर शक्तियों को एकजुट करने का प्रयास करना है।
कांग्रेस नेताओं के बयान पर राजद विधायक भाई विरेंद्र ने कहा है कि कुछ लोगों से साजिश के तहत बयान बाजी करायी जा रही है। महागठबंधन में कौन शामिल होगा यह फैसला राहुल और सोनिया करेंगे। महागठबंधन में नीतीश कुमार के लिए कोई जगह नहीं और कांग्रेस के लोग अनर्गल बयानबाजी से बचें।
बता दें कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जुबानी हमला करते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुझपर कितना भी दबाव हो मैं चाचा को महागठबंधन में नहीं आने दूंगा।